Himachal Weather: हिमाचल में शीतलहर: कमरुनाग झील जमी

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर से ठिठुरे लोग, मंडी के कमरुनाग में पवित्र झील जमी
हिंदी टीवी न्यूज एजेंसी, शिमला/धर्मशाला। Published by: Megha Jain Updated Fri, 02 Jan 2026
हिमाचल प्रदेश में पिछले 125 वर्षों के रिकॉर्ड में दिसंबर 2025 प्रदेश के लिए छठा सबसे सूखा दिसंबर साबित हुआ है। प्रदेश में कई जगह सूखे जैसी स्थिति है।
सूखे जैसे हालात से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में नया साल बारिश-बर्फबारी की सौगात लेकर आया है। नववर्ष के पहले दिन वीरवार को डलहौजी, शिकारी देवी, कमरुनाग, त्रियुंड और हिमानी चामुंडा में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। वहीं, राजधानी शिमला, कुफरी और नारकंडा में भी फाहे गिरे।















