HP Wildlife Wing: सालाना एक लाख में तेंदुआ, 12 हजार में मोनाल.. ले लीजिए गोद
HP Wildlife Wing: सालाना एक लाख में तेंदुआ, 12 हजार में मोनाल.. ले लीजिए गोद
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला Published by:Megha Jain Updated Mon, 25 Nov 2024
हिमाचल प्रदेश वन विभाग के वन्यजीव विंग पशु गोद लेने और दान योजना के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण को प्रोत्साहित कर रहा है।
यदि आप जानवरों से प्यार करते हैं तो एक लाख रुपये देकर तेंदुआ और 12,000 रुपये सालाना देकर मोनाल को गोद ले सकते हैं। वन्य जीव को घर नहीं ले जाया जा सकता। उसे संबंधित वन्य जीव के भरण-पोषण के लिए वार्षिक शुल्क चुकाना होगा। इसकी एवज में उसका नाम संबंधित वन्य जीव के बाड़े के बाहर लिखा जाता है। हिमाचल प्रदेश वन विभाग के वन्यजीव विंग पशु गोद लेने और दान योजना के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण को प्रोत्साहित कर रहा है। योजना 2022 में शुरू हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, संस्थानों और कॉर्पोरेट जगत को प्रदेश के चिड़ियाघरों और पक्षी विहारों में रखे गए जानवरों की देखभाल में सहभागी बनाना है।