Jind News: दो और तीन दिसंबर को होगी HTET की परीक्षा

Jind News: दो और तीन दिसंबर को होगी HTET की परीक्षा, जींद में 20 केंद्रों पर होगा एग्जाम; धारा 144 होगी लागू
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तैयारियों को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक ली। परीक्षा के लिए सभी तैयारियों का निरिक्षण किया। दो व तीन दिसंबर को जींद में 20 केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों की निर्धारित परीधि में धारा 144 लगाई जाएगी।
HIGHLIGHTS
- दो और तीन दिसंबर को होगी HTET की परीक्षा
- जींद में 20 केंद्रों पर होगा एग्जाम
- परीक्षा केंद्र के आसपास लगाई जाएगी धारा 144
जींद। Haryana News: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तैयारियों को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक ली।
डीसी ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दो व तीन दिसंबर को जींद में 20 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए अधिकारी पूरी तरह सजग और सतर्क रूप से कार्य करें।
परीक्षा केंद्र के आसपास लगाई जाएगी धारा 144
बोर्ड द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उनकी पालना करें। बायोमीट्रिक, सीसीटीवी कैमरों, बिजली, पानी की समुचित तैयारियां समय रहते पूरी करें। इस दौरान परीक्षा केंद्रों की निर्धारित परीधि में धारा 144 लगाई जाएगी। संबंधितत अधिकारी इसकी पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में ये लोग रहे शामिल
परीक्षा के लिए नोडल अधिकारियों और सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई है। सभी सुपरवाइजर अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें, ताकि एचटेट परीक्षाएं नकल रहित और पारदर्शी तरीके से करवाई जा सके। बैठक में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक रविंद्र नागिया, नगराधीश नमिता कुमारी, जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया, जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति श्योकंद व विभिन्न विभागों के अधिकारी और शिक्षण संस्थाओं के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
ये रहेगा परीक्षा का शेड्यूल
एचटेट के लिए जींद में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा होगी, जिसका समय सायंकालीन सत्र में तीन से 5.30 बजे तक रहेगा। तीन दिसंबर को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा सुबह के सत्र में 10 से 12.30 बजे होगी। लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा तीन दिसंबर को सायंकालीन सत्र में तीन से 5.30 बजे तक हाेगी। अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा से पहले बायोमीट्रिक मशीन पर दर्ज होगी उपस्थिति
लेवल एक की परीक्षा 2220 परीक्षार्थी, लेवल दो की परीक्षा 6083 और लेवल तीन की परीक्षा 4162 परीक्षार्थी देंगे। परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए उड़नदस्ते भी गठित कर दिए गए हैं।
सांयकालीन सत्र के लिए दोपहर 12.50 बजे से परीक्षार्थियों की जांच और बायोमीट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी। तीन दिसंबर को सुबह के सत्र की परीक्षा के लिए सुबह 7.50 बजे से परीक्षार्थियों की जांच व सांयकालीन सत्र के लिए दोपहर 12.50 बजे बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी।