Kullu: मणिकर्ण रोड पर चरस संग पकड़ा 21 साल का युवक
मणिकर्ण रोड पर चरस संग पकड़ा 21 साल का युवक
न्यूज डेस्क, हिंदी टीवी न्यूज, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 04 Sep 2024
कुल्लू। भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर पुलिस ने राजस्थान के एक युवक से चरस बरामद की है। एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने चील मोड़ (छरोड़ नाला) के समीप नाकाबंदी कर रखी थी।
इस दौरान पुलिस ने एक युवक को तलाशी के लिए रोका और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 710 ग्राम चरस बरामद की। एसपी ने बताया कि चरस के साथ किए गए युवक की पहचान 21 वर्षीय सोनपाल निवासी माजरी गूजर जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। व्यक्ति के विरुद्ध थाना कुल्लू में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की आगामी जांच जारी है।