Punjab: गांव में चादरें बेच रही थी गर्भवती, ज्यादा वजन के कारण शुरू हुआ दर्द
Punjab: गांव में चादरें बेच रही थी गर्भवती, ज्यादा वजन के कारण शुरू हुआ दर्द, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
हिंदी टीवी न्यूज, गुरदासपुर Published by: Megha Jain Updated Mon, 25 Nov 2024
महिला गांव में चादरें बेच रही थी। वजन ज्यादा उठाने के चलते उसके पेट में दर्द शुरु हो गया। उसके पति ने उसे मोटरसाइकिल पर बिठा कर अस्पताल ले जाना चाहा तो पत्नी रास्ते में ही गिर गई और प्रसव पीड़ा के चलते रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
गुरदासपुर के कस्बा दीनानगर में एक महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे सरबत दा भला वैलफेयर सोसाइटी के सदस्य ने मां और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। नवजात की हालत गंभीर होने के चलते उसे अमृतसर इलाज के लिए रैफर कर दिया गया।
जब वह मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी को बैठाकर अस्पताल ले जा रहा था। रास्ते में उसकी पत्नी सड़क पर ही गिर गई और तड़पने लगी। रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया। इसी दौरान सरबत दा भला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य वहां पहुंच गए। उन्होंने अपनी गाड़ी से गुरदासपुर के सिविल अस्पताल तक पहुंचाया गया।
वहीं सरबत दा भला वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सेवादार बचितर सिंह ने बताया कि आज उनके साथी दिलप्रीत सिंह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। जब वह दीनानगर के स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास पहुंचे, तो एक महिला के पास कुछ लोग खड़े थे, जब उन्होंने देखा कि महिला बच्चे को जन्म दे रही है। उसके चारों तरफ खून फैला हुआ था, तभी उन्होंने महिला को उठाया और गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में ले आए।