Rewari: ज्वेलर से लूटपाट मामले में चार थाना प्रभारी सस्पेंड
Rewari: ज्वेलर से लूटपाट मामले में चार थाना प्रभारी सस्पेंड, सूचना के बाद भी नहीं लगाए थे नाके
हिंदी टीवी न्यूज़, रेवाड़ी Published by: Megha Jain Updated Thu, 28 Nov 2024
ज्वेलर डकैती के बाद सीलिंग योजना के अनुसार नाके लगाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए दोपहर करीब 12.20 बजे सभी इकाइयों को वीटी फ्लैश की गई थी। जांच के अनुसार यह पाया गया है कि उपरोक्त डकैती को अंजाम देने के बाद, अपराधी चारों एसएचओ के पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र से गुजरते हुए बाइक पर भाग गए।
रेवाड़ी के कटला बाजार में कोमल ज्वेलर्स लूट मामले में एसपी गौरव राजपुरोहित ने लापरवाही बरतने पर चार थानों के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी गौरव राजपुरोहित ने चारों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। इसकी जांच डीएसपी मुख्यालय करेंगे।