Shimla: कॉलेज छात्रा का अपहरण, अपहरणकर्ता ने परिजनों को फोन कर दी यह धमकी

Shimla: शिमला से कॉलेज छात्रा का अपहरण,अपहरणकर्ता ने परिजनों को फोन कर ये कहा
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Thu, 27 Feb 2025
शिमला के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस युवती की तलाश के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी निजी कॉलेज में पढ़ती है।
मंगलवार 26 फरवरी की सुबह करीब 9:00 बजे उनकी बेटी हर रोज की तरह कॉलेज के लिए निकली थीं। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 3:41 मिनट पर उन्हें अपनी बेटी के नंबर से कॉल आया। इसमें एक युवक ने बात की और बताया कि उनकी बेटी मेरे कब्जे में है। इसके बाद फोन कॉल काट दी गई। पहले परिजनों ने अपने स्तर पर युवती की हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना बालूगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। प्रथम दृष्टया अपहरण की आशंका को देखते हुए पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर युवती के अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले के अन्य पहलुओं का ध्यान में रखते हुए भी पड़ताल कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर शक के दायरे में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस युवती के फोन से कॉल करने वाले शख्स भी पहचान कर रही है। इसके अलावा युवती की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है। डीएसपी शिमला शक्ति सिंह ने बताया कि युवती की तलाश के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।