Sirohi: डोडा पोस्त तस्करी में निलंबित जेल प्रहरी और एक गिरफ्तार, 43.550 किलो मादक पदार्थ जब्त

Sirohi: डोडा पोस्त की तस्करी करते निलंबित जेल प्रहरी समेत एक अन्य गिरफ्तार, 43.550 किलो मादक पदार्थ जब्त
हिंदी टीवी न्यूज़, सिरोही Published by: Megha Jain Updated Tue, 25 Feb 2025
पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम ने उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से तस्करी करके ले जाई जा रही 43.550 किलो डोडा पोस्त बरामद की है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिले के पिंडवाड़ा में पुलिस और डीएसटी टीम ने उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर मालेरा के पास नाकाबंदी के दौरान 43.550 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त की गई डोडा पोस्त की कीमत लगभग 6.60 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक भजनलाल विश्नोई, जो उदयपुर जेल में पदस्थापन के दौरान निलंबित चल रहा था, तस्करी में शामिल पाया गया। उसके साथ दूसरा आरोपी फुलन, जिला बालोतरा का निवासी है। दोनों एक कार में डोडा पोस्त छिपाकर ले जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत और डीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक शिवपालसिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई थी। तलाशी के दौरान कार से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद हुआ।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि डोडा पोस्त कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इस अभियान में पिंडवाड़ा पुलिस थाना के उपनिरीक्षक भगवतसिंह, हेडकांस्टेबल मनोहरसिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, अभयसिंह, गजेन्द्रसिंह और सवाराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।