Sonu Sood: सलमान ने छीनी लाइमलाइट, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने का हिस्सा बने
Sonu Sood: सोनू सूद से सलमान खान ने छीन ली लाइमलाइट, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने का अचानक बने हिस्सा
हिंदी टीवी न्यूज़, एंटरटेनमेंट डेस्क, Published by: Megha Jain Updated Fri, 10 Jan 2025
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का प्रमोशन सोनू सूद ने जमकर किया। पिछले दिनों उन्होंने फिल्म को लेकर कई इंटरव्यू दिए, इन दौरान फिल्म ‘दबंग’ को लेकर भी बात की। सोनू ने बताया कि कैसे सलमान खान अचानक फिल्म ‘दबंग’ के ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने में अचानक शामिल हुए और क्यों?
सोनू सूद इन दिनों अपनी फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में हैं, वह इस फिल्म में एक्शन रोल में हैं, साथ ही इस फिल्म का निर्देशन भी सोनू सूद ने ही किया है। हाल ही में वह शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने ‘फतेह’ को लेकर कई बातें शेयर की। साथ ही सलमान खान वाली फिल्म ‘दबंग’ के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ के बारे में भी एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। वह इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए थे।
‘मुन्नी बदनाम’ से जुड़ी मजेदार बात
सोनू सूद पॉडकास्ट में बताते हैं, ‘जब ‘दबंग’ फिल्म का गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई’ शूट हो रहा था, तो यह मुझ पर और मलाइका अरोड़ा पर ही पूरा फिल्माया जाना था। कोरियोग्राफर फराह खान के साथ मैंने गाने की कुछ दिन शूटिंग भी की। अचानक एक दिन निर्देशक अभिनव कश्यप ने बताया कि सोनू इस गाने में आखिर में सलमान खान की एंट्री होगी। इस पर मैंने पूछा कि वो तो गाने में पहले नहीं थे। इस पर अभिनव ने कहा कि सलमान को गाना अच्छा लगा है, वह इसका हिस्सा बनना चाहते थे।’
आखिर में फिल्म को हुआ फायदा
सोनू सूद आगे कहते हैं, ‘सलमान की गाने में एंट्री के लिए पुलिस रेड वाला सीन रखा गया। सलमान खान ने एक शानदार डांस स्टेप भी ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने में किया। इस स्टेप को खूब पसंद किया। सलमान खान की इस गाने को लेकर खूब चर्चा हुई।’ सोनू का मानना है कि जो भी हो, आखिर में फिल्म को इस बात का फायदा हुआ और एक एक्टर होने के नाते यही बात उनके लिए मायने रखता है।
‘फतेह’ को लेकर उत्साहित
सोनू सूद फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज वाले दिन भी कई जगह पर फैंस के साथ देखे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह फैंस को बताते हैं कि फिल्म ‘फतेह’ की टिकट 99 रुपये में मिलेगी। यह बात सुनकर उनके फैंस काफी खुश नजर आए।