सीबीआई ने न्यू शिमला थाने से रिकॉर्ड लिया, गांधी के केस में हाईकोर्ट फैसले को चुनौती

Himachal: एसपी ऑफिस के बाद सीबीआई ने न्यू शिमला थाने से लिया रिकॉर्ड, गांधी की हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Sat, 31 May 2025
छुट्टी पर भेजे गए शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने व्यक्तिगत ताैर पर हाईकोर्ट में एलपीए दायर कर एकल जज के फैसले को चुनाैती दे दी है।
हिमाचल पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को न्यू शिमला पुलिस थाने से रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम ने मामले से जुड़ी जानकारी भी जुटाई। इससे पहले सीबीआई की शिमला शाखा ने एसपी ऑफिस से रिकॉर्ड लिया था। उधर, छुट्टी पर भेजे गए शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने व्यक्तिगत ताैर पर हाईकोर्ट में एलपीए दायर कर एकल जज के फैसले को चुनाैती दे दी है।
बता दें कि 10 मार्च को लापता हुए चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव 18 मार्च को बिलासपुर में गोबिंदसागर झील से बरामद हुआ था। शव बरामद होने के बाद न्यू शिमला थाने में नेगी की पत्नी की शिकायत पर पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया था। इसी कारण, सीबीआई ने सबसे पहले यहां से मामले की जांच शुरू की है। सीबीआई ने यहां दर्ज एफआईआर को केस का आधार बनाते हुए दिल्ली में मामला दर्ज किया है। शिमला के कार्यकारी एसपी गाैरव सिंह ने बताया कि सारा रिकाॅर्ड पहले ही तैयार कर लिया था।