हिमाचल: परवाणू में एचटी लाइन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत
हिमाचल: परवाणू में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की माैत
हिंदी टीवी न्यूज़, सोलन Published by: Megha Jain Updated Wed, 28 May 2025
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के टिकरी में दो युवकों की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक प्रिंटिंग प्रेस में कार्य कर घर लौट रहे थे।
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के टिकरी में दो युवकों की बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक प्रिंटिंग प्रेस में कार्य कर घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक खंभे से एचटी लाइन सड़क पर गिर गई। दोनों युवक एचटी लाइन की चपेट आ गए। करंट से झुलसे दोनों युवकों को ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया।
यहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लिया और बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया। हादसे के कारणों की जांच में पाया गया कि सड़क पर लटकी बिजली की तारों में विद्युत आपूर्ति जारी थी।