हिमाचल में सड़क हादसे 6% घटे, परिवहन विभाग ने दी जानकारी

Road Accidents in HP: हिमाचल में एक साल में छह फीसदी घटे सड़क हादसे, परिवहन विभाग ने दी जानकारी
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 20 Jan 2025
प्रदेश में एक साल में सड़क दुर्घटनाओं में छह फीसदी से अधिक और हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में 8.7 फीसदी की कमी आई है।
हिमाचल प्रदेश में एक साल में सड़क दुर्घटनाओं में छह फीसदी से अधिक और हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में 8.7 फीसदी की कमी आई है। परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में यह जानकारी सामने आई। इस साल सड़क हादसों में 10 फीसदी कमी लाने और 2030 तक 50 फीसदी तक कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सड़क सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला के दौरान आयुक्त सड़क सुरक्षा डीसी नेगी और अतिरिक्त आयुक्त सड़क सुरक्षा एसडी नेगी ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों से हादसों में कमी आई है। सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर स्कूली छात्रों को जागरूक किया गया। छात्रों ने अपने परिवारों को जागरूक किया। वाहनों की पासिंग के समय सड़क सुरक्षा शपथ अनिवार्य की गई और पासिंग के दौरान कड़ाई बरती गई ताकि यांत्रिक कारणों से हादसे न हों।
ब्लैक स्पॉट में सुधार किया
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने हादसों वाले ब्लैक स्पॉट में सुधार किया। शादी सीजन, सेब सीजन, नवरात्र मेलों के दौरान रोड सेफ्टी स्टॉल लगाकर पुलिस विभाग ने निगरानी बढ़ाई, विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गई। शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में मौत पर 2 लाख रुपये पीड़ित के आश्रितों को देने की व्यवस्था की गई है। कार्यशाला में परिवहन विभाग के सहायक आयुक्त नरेश ठाकुर, पुलिस उप महानिदेशक गुरदेव चंद शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
2024 में 2109 सड़क हादसे, 814 की जान गई
साल 2024 में 2109 सड़क हादसे हुए जबकि 2023 में 2249 हादसे हुए थे। किन्नौर में सड़क हादसों से सबसे अधिक 32 फीसदी की कमी आई है। 2024 में सड़क हादसों में 814 लोगों ने जान गंवाई जबकि 2023 में 892 मौतें हुई थीं। सबसे अधिक कमी सोलन जिला में 29.2 फीसदी की दर्ज की गई। सड़क हादसों में साल 2024 में 3317 लोग घायल हुए जबकि 2023 में 3449 लोग घायल हुए थे। कुल्लू में सड़क हादसों में सबसे अधिक 63 फीसदी की कमी आई।