हिमाचल मौसम: हफ्तेभर बारिश के आसार, कई जगह अंधड़ का अलर्ट

Himachal Weather: हिमाचल में एक सप्ताह तक बारिश जारी रहने के आसार, कई भागों में अंधड़ का अलर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Tue, 06 May 2025
प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने की संभावना है। इस दाैरान कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने का अलर्ट है।
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने की संभावना है। इस दाैरान कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने का अलर्ट है। मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे शिमला में झमाझम बारिश शुरू हुई। वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान धौलाकुआं में 40.5, पांवटा साहिब 34.0, पच्छाद 30.0, जटोन बैराज 20.3, सुजानपुर टीहरा 17.5, संगड़ाह 10.0, नाहन 9.4, नारकंडा 9.0 व सोलन में 6.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।
जानें पूर्वानुमान
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 6 से 9 मई तक राज्य के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जबकि 10 से 12 मई तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ भागों में 6 से 11 मई तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। वहीं अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। उसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। वहीं अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 12.1, सुंदरनगर 15.4, भुंतर 14.1, कल्पा 6.4, धर्मशाला 13.2, ऊना 15.8, नाहन 14.0, केलांग 4.1, पालमपुर 15.0, सोलन 11.8, मनाली 11.9, कांगड़ा 16.3, मंडी 17.1, बिलासपुर 16.6, हमीरपुर 16.7, चंबा 14.4, डलहाैजी 12.8, कुफरी 9.3, कुकुमसेरी 5.9, नारकंडा 6.8, भरमाैर 11.2, रिकांगपिओ 9.4, सेऊबाग 7.0, धाैलाकुआं 17.6, बरठीं 15.8, कसाैली 13.6, पांवटा साहिब 20.0, सराहन 11.6, देहरा गोपीपुर 21.0, ताबो 9.2, नेरी 20.4 व बजाैरा में 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।