हिमाचल: सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार बने राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष
हिमाचल: सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार बने राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राजीव कुमार को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने (इनमें से जो भी पहले हो) तक चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार पीसीसीएफ (एचओएफएफ) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।