Param Sundari: ‘प्यार के लिए धन्यवाद’, संजय कूपर ने शेयर की ‘परम सुंदरी’ की बीटीएस तस्वीरें

‘प्यार के लिए धन्यवाद‘, संजय कूपर ने शेयर की ‘परम सुंदरी‘
फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘परम’ और जान्हवी कपूर ने ‘सुंदरी’ का किरदार निभाया है। फिल्म में ‘परम’ के पिता ‘परमीत सचदेव’ के रूप में संजय कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। आज संजय ने फिल्म के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है।