Chandigarh: सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट-एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Chandigarh: सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट-एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली करवाया
चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में सरकार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है। इसी के अंदर मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट है। पुलिस ने धमकी मिलने के बाद इलाके को खाली करवा दिया है और जांच शुरू कर दी है।
चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल रिसर्च अस्पताल सेक्टर-32 और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अस्पताल के मनोवैज्ञानिक विभाग में ईमेल के जरिए धमकी दी गई है।
धमकी मिलते ही अस्पताल के प्रशासनिक व सिक्योरिटी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस, बम स्क्वायड, क्राइम ब्रांच सहित अन्य कई जांच टीमें अस्पताल में पहुंच गई है। बम स्क्वॉयड की मदद से अस्पताल में चप्पा चप्पा खंगाला जा रहा है। हालांकि मौके पर जांच टीमों को अभी तक भी कुछ नहीं मिला है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा पहले से ज्यादा पुख्ता कर दी गई है। वहां भी विभिन्न जांच टीमों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कई बार भेजी गई तीन लाइन की मेल
पुलिस के अनुसार, भेेजी गई मेल में लिखा गया है कि अस्पताल में बम रखा गया है। जल्द ही धमाका होगा और तुम सब मारे जाओगे। पुलिस का कहना है कि पौने दस बजे से लेकर सवा दस बजे तक बार बार मेल भेजा गया है। वहीं मेल में चंडीगढ़ के साथ दिल्ली और दक्षिण भारत के भी कई मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करवा दिया है।इंस्टीट्यूट में भर्ती मरीजों को सेक्टर 48 के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।