Himachal Weather: बर्फबारी के बाद हिमाचल में शीलतहर,18 जनवरी से कई भागों में माैसम फिर बिगड़ने की संभावना है

Himachal Weather: बर्फबारी के बाद हिमाचल में शीलतहर, 10 स्थानों का न्यूनतम पारा माइनस में; फिर बिगड़ेगा माैसम
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला/कुल्लू Published by: Megha Jain Updated Fri, 17 Jan 2025
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को माैसम तो खुला, लेकिन दुश्वारियां बरकरार हैं। निचले पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। शुक्रवार को माैसम तो खुला, लेकिन दुश्वारियां बरकरार हैं। निचले पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। राज्य में 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। बीते दिन हुई बर्फबारी से राज्य के कई क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित है। ऊपरी शिमला के कई रूटों पर बस सेवाएं ठप पड़ी हैं। वहीं, कुल्लू, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति जिले में भी लोगों की दुश्वारियां बरकरार हैं।
सोलंगनाला से आगे वाहनों की आवाजाही बंद, रोपसांग नाला में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला
लाहौल की पुलिस चौकी कोकसर ने रोपसंग नाला के पास फंसे एक वाहन व इसमें सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। गाड़ी के फंसे होने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को धक्का देकर निकाला गया। बर्फबारी के बाद जिला कुल्लू व लाहौल में दुश्वारियां बरकरार है। दोनों जिला में करीब 145 सड़कें बंद हैं। कुछ इलाकों में बिजली भी नहीं है। इसके अलावा नेशलन हाईवे-तीन सोलंगनाला से आगे बंद है। इसी तरह नेशनल हाईवे-305 घियागी से आगे अवरूद्ध है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.8, सुंदरनगर 1.7, भुंतर -0.2, कल्पा -6.2, धर्मशाला 4.8, ऊना 1.4, नाहन 6.3, पालमपुर 1.0, मनाली -2.1, कांगड़ा 3.0, मंडी 4.7, बिलासपुर 5.9, हमीरपुर 2.0, डलहाैजी 0.4, जुब्बड़हट्टी 4.0, कुफरी 0.2, कुकुमसेरी -12.2, नारकंडा -1.5, भरमाैर -2.8, रिकांगपिओ -2.3, सेऊबाग -1.0, धाैलाकुआं 5.8, बरठीं 4.0, कसाैली 4.1, सराहन 3.7, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो -13.5 व बजाैरा में -0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।