Saif Ali Khan Attack Case Live: ICU से बाहर आए सैफ, शरीर पर तीन जख्म

Saif Ali Khan Attack Case Live: ICU से बाहर आए सैफ, शरीर पर तीन जख्म, डॉक्टर बोले- वो बहुत खुशकिस्मत है
एंटरटेनमेंट डेस्क, हिंदी टीवी न्यूज़ Published by: Megha Jain Updated Fri, 17 Jan 2025
Saif Ali Khan Health Update Live News in Hindi: सैफ अली खान पर कल रात एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित घर में हुई घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। इसके बाद वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनके शरीर से छह जगह चाकू से वार किया गया था, जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी था। पुलिस अभी तक हमलावर को ढूंढ नहीं पाई है।
चोरी करने आया था, लेकिन टूल नहीं मिले
अभिनेता सैफ अली खान के घर में हुई वारदात के बाद एक शख्स तो पुलिस ने गिरफ्तार किया है और लागातर उससे पूछताछ भी जारी है। हालांकि, उस व्यक्ति के पास किसी भी तरह का कोई टूल नहीं मिला है।
सैफ पर हमला करने वाले का नाम था शाहिद?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स का नाम शाहिद है। पुलिस श्खस को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।
शेर की तरह खुद अस्पताल तक चलकर आए सैफ
डॉक्टर ने बताया कि सैफ जब अस्पताल में आए थे तो उनका शरीर खून से लथपथ था। वह अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के एकदम शेर की तरह वहां पहुंचे थे। रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से सैफ को अभी बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। हालांकि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। फिलहाल वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं।
डॉक्टर का आया बयान
अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, “सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वे अच्छे से चल सकते हैं…उनकी हेल्थ, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें ICU से बाहर ले जाना सुरक्षित है। उन्हें एक विशेष कमरे में ट्रांसफर किया गया है…उन्हें कई सावधानियां बरतनी होंगी…उन्हें आराम करना होगा और एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से परहेज करना होगा…”
करीना पहुंचीं अस्पताल
अभिनेत्री करीना कपूर मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचीं। डॉक्टर्स ने सैफ की हालत में सुधार बताया है। ऐसे में परिवारजन अभिनेता से मिलने के लिए अस्ताल आ रहे हैं।
सैफ की हालत में तेजी से सुधार
सैफ पर हमला होने के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और वह जल्द ही पूरी तरह से रिकवर कर लेंगे।
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें जुटी हुई हैं। इस बीच खबर है कि इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
सोहा भी पहुंचीं अस्पताल
सर्जरी के बाद भाई की सेहत का हालचाल जानने सोहा अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचीं हैं। हालांकि, कल भी अभिनेत्री अपने पति कुणाल खेमू के साथ सारा समय अस्पताल में ही मौजूद थीं।
लीलावती अस्पताल पहुंचीं शर्मिला टैगोर
अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपने बेटे सैफ अली खान का हाल जानने लीलावती अस्पताल पहुंची हैं। शर्मिला टैगोर के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही है।
नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट होंगे सैफ
सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर आज उन्हें नियमित वार्ड में ले जाने के बारे में परिवार से परामर्श करेंगे। इस खबर को सुनकर अभिनेता के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।