Solan: हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाद मैरिको उद्योग भी बंद, मजदूरों को दूसरी यूनिट में किया गया ट्रांसफर; जानें वजह
Baddi Industry हिमाचल प्रदेश के बद्दी में हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाद मैरिको उद्योग भी बंद हो गया है। कुछ कर्मचारियों का दूसरी यूनिट में तबादला कर दिया है जबकि कुछ को निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही उत्पादन बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि उद्योग के पास अधिक ऑर्डर नहीं थेबद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) से उद्योगों का पलायन रुक नहीं रहा है। बरोटीवाला स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर के पलायन के बाद अब लोदीमाजरा से मैरिको लिमिटेड उद्योग ने भी उत्पादन बंद कर दिया है। इस उद्योग में करीब 400 कर्मचारी काम करते थे।कुछ कर्मचारियों का दूसरी यूनिट में तबादला कर दिया है, जबकि कुछ को निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही उत्पादन बंद कर दिया था। बद्दी व नालागढ़ के मध्य लोदीमाजरा में मैरिको लिमिटेड उद्योग 2009 में स्थापित हुआ था। उद्योग ने इसी दौरान सिरमौर जिला में भी प्लांट स्थापित किया और उत्पादन शुरू किया था।
उद्योग के पास नहीं थे ज्यादा ऑर्डर
लोदीमाजरा में कई एकड़ भूमि पर उद्योग परिसर है। अब यहां चार सुरक्षा कर्मियों के अलावा कोई नहीं है। बताया जा रहा है कि उद्योग के पास अधिक ऑर्डर नहीं थे और औद्योगिक पैकेज की अवधि भी समाप्त हो चुकी थी, जिसके चलते उद्योग प्रबंधकों ने यहां से कारोबार समेट लिया है।
हर वर्ष करीब 600 करोड़ का कारोबार था
मैरिको उद्योग में सफोला नाम का रिफाइंड बनाया जाता था। बताया जा रहा है कि यहां हर वर्ष करीब 600 करोड़ रुपये का कारोबार किया जाता था। इस उद्योग से ही देशभर के लिए रिफाइंड जाता था। औद्योगिक पैकेज के तहत रियायतें मिलनी बंद होने के बाद यहां से उद्यमी पलायन कर रहे हैं। यह प्रदेश का सबसे बड़ा रिफाइनरी उद्योग था। अब यहां करोड़ों रुपये की मशीनरी को जंग लग रहा है।
महाराष्ट्र में मुख्य प्लांट
मैरिको लिमिटेड का मुख्य प्लांट महाराष्ट्र में है। मालिक गुजरात से हैं और मुंबई में स्थापित हैं। सिरमौर के प्लांट को भी बंद करने की तैयारी है। प्रबंधन ने अपना लगभग सारा काम थर्ड पार्टी को ही दे दिया है, जिससे सफोला रिफाइंड की। मांग को पूरा किया जा रहा है।
मैरिको उद्योग काफी समय पहले बंद हो गया है। प्रबंधकों को नोटिस दिया जाएगा और लीज रद करवाने के लिए कहा जाएगा।