हिमाचल: स्कूल छुट्टियां तय करने के अधिकार पर आपत्ति, शिक्षक संघों ने बदलाव की मांग

Himachal: डीसी को स्कूलों की छुट्टियां तय करने का अधिकार देने पर आपत्ति, शिक्षक संघों ने बदलाव की उठाई मांग
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Wed, 15 Jan 2025
डीसी को संभावित शेड्यूल के तहत दिए गए बहुत अधिक अधिकारों का शिक्षक संघों ने विरोध किया है।
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां तय करने का अधिकार उपायुक्तों को देने की कवायद पर शिक्षक संघों ने एतराज जताया है। अधिकांश शिक्षक संघों ने निदेशालय भेजे सुझावों में छुट्टियों की तारीखों में ही कुछ बदलाव करने की मांग की है। प्रदेश के स्कूलों के लिए तैयार हो रहे छुट्टियों के नए शेड्यूल को लेकर सुझाव देने का बुधवार आखिरी दिन है। इसी माह सभी हितधारकों से चर्चा के बाद शिक्षा विभाग नए सत्र के लिए छुट्टियों का शेड्यूल जारी करेगा।
शिक्षा विभाग के प्रस्ताव में जिला उपायुक्तों को मौसम की परिस्थितियों के अनुसार 20 छुट्टियां स्वयं तय करने की शक्तियां देने की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने बीते माह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी किया है। 15 जनवरी तक शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से इस बाबत सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। इसी माह के अंत में छुट्टियों का फाइनल शेड्यूल जारी होना है। इसके तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियों में ज्यादा बदलाव होगा। त्योहारी छुट्टियां पूर्व की तरह रहेंगी। शीतकालीन स्कूल भी पहले की तरह ही एक जनवरी से 11 फरवरी तक बंद रहेंगे। ग्रीष्मकालीन स्कूलों के संभावित शेड्यूल के तहत गर्मियों की 15 से 20 और मानसून की 20 से 25 छुट्टियां जिला उपायुक्त स्वयं मौसम की स्थिति को देखते हुए तय करेंगे।