ठंड दिखा रही तेवर, बारिश-बर्फबारी से लुढ़केगा पारा

Himachal Weather: ठंड दिखा रही तेवर, बारिश-बर्फबारी से लुढ़केगा पारा; जानें आज पहाड़ी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम
Himachal Weather Today देश के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना बनी रहेगी। वहीं 17 से 21 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। जिन स्थानों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा था वहां पर तापमान में वृद्धि हुई है।
HIGHLIGHTS
- ठंड दिखा रही तेवर, बारिश-बर्फबारी से लुढ़केगा पारा
- हिमाचल में आज से पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
- ऊंचाई वाले स्थानों पर होगी बर्फबारी
शिमला। Himachal Weather Today: देश के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। रोहतांग दर्रे सहित जनजातीय क्षेत्रों में आज पूरा दिन धूप खिली रहने के कारण मैदानों तक तापमान में सुधार हुआ।
12 जगहों पर माइनस में पहुंचा पारा
मौसम विभाग की ओर से दो दिन के पश्चिमी विक्षोभ के पहले दिन कमजोर पड़ने से पहाड़ों से लेकर मैदान सूखे रह गए। न तो ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात हुआ और न ही निचले व मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई
एक दिन पहले तक प्रदेश के बारह स्थानों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा था, लेकिन आज समूचे प्रदेश के मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होने के कारण किसानों-बागवानों को निराशा हाथ लगी।
पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
अभी शनिवार को भी हल्का पश्चिमी विक्षोभ बताया गया है। परिणामस्वरूप प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना बनी रहेगी। वहीं, 17 से 21 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।
जबकि आज पूरा दिन प्रदेश के कई क्षेत्रों में आसमान पर बादल छाए रहने से ऐसा लगने लग कि बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि दो दिन का पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा प्रभावशाली नहीं था।
ऊंचाई वाले स्थानों पर होगी बर्फबारी
अब शनिवार को अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बहुत हल्की बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम से आ रही ठंडी हवाओं ने धरातल की गर्म हवाओं की जगह ले ली है। जिसके चलते न तो बारिश हो रही है और न ही ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो रही है। उनका कहना है कि जिन स्थानों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा था, वहां पर तापमान में वृद्धि हुई है।